Himachal Pradesh में एंट्री पर फिर सख्ती, सरकार ने नियमों में किया बदलाव | वनइंडिया हिंदी

2020-07-15 228

Due to rising coronavirus cases in Himachal Pradesh, the government has again changed the rules of entry in the state. Now you will not be able to directly enter the state. Once after registration, the officer will give permission. The government has taken this decision on Tuesday. The government argues that a large number of people are entering the state by giving fake and false information. In such a situation, the rules were changed again. Apart from this, the labor coming in the state will also be quarantined.

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते सरकार ने फिर से सूबे में एंट्री के नियमों में बदलाव किया है. अब सीधे प्रदेश में दाखिल नहीं हो पाएंगे. एक बार फिर से रजिशट्रेशन के बाद अधिकारी परमिशन देंगे. सरकार ने मंगलवार को ये फैसला लिया है. सरकार का तर्क है कि बड़ी संख्या में लोग फर्जी और झूठी जानकारी देकर प्रदेश में दाखिल हो रहे हैं. ऐसे में फिर से नियमों में बदलाव किया गया. इसके अलावा प्रदेश में आने वाले लेबर भी अब क्वारंटीन किए जाएंगे.

#Coronavirus #HimachalPradesh #EntryRules

Videos similaires